आगर मालवा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ आज हुआ अंतिम संस्कार

4 नवम्बर को राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सड़क दुर्घटना में आगर-मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे।

Amit Sengar
Published on -
Agar Malwa martyred

Agar Malwa News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के वीर सपूत 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आगर मालवा के पैतृक गांव नरहल में शहीद के दोनों पुत्रों ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

बता दें कि शहीद की शहादत को नमन करने आगर नगर में प्रातः समय से ही जनसैलाब उमड़ा पड़ा। शहीद की अंतिम यात्रा की शुरुआत उस समय हुई जब सेना का वाहन उनके पार्थिव शरीर को लेकर उज्जैन रोड़ आगर पहुंचा, यहां से हजारों की संख्या में लोगों का कारवां जुड़ा, लगभग 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया, इस दौरान पूरे मार्ग में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही शहीद बद्रीलाल यादव अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए, देशभक्ति गीतों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ, हर कोई शहीद बद्रीलाल यादव को नम आंखों से अंतिम बिदाई दे रहा था।

नम आंखों से पूरे गांव ने दी अंतिम विदाई

शहीद का पार्थिव शरीर निज निवास पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार गौतम टेटवाल ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धाजलि अर्पित र्की। विधायक मधु गेहलोत, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात् गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई, हजारों लोगों की उपस्थिति में शहीद को आर्मी से पहुंचे अधिकारियों एवं पुलिस जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सभी की आंखे नम रही, हर कोई नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ जवान

उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर को राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सड़क दुर्घटना में आगर-मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे। शहीद बद्रीलाल यादव के परिवार में माताजी रूख्माबाई यादव, पत्नि निशा यादव, पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद के निधन पर शोक जताया।
आगर मालवा से गौरव सरवारिया की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News