अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Amit Sengar
Published on -
agarmalwa news

Agarmalwa News : मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जिले के नलखेडा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 135 लीटर देशी मसाला शराब व 360 लीटर बीयर मय कार जब्त की है। जिसकी कीमत आठ लाख अड़सठ हजार रुपये बताई जा रही है।

जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है वहीं पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रिछी लालुखेड़ी रोड नाले के पास से एक व्यक्ति कार से अवैध शराब लेकर जा रहा है पुलिस ने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की। तभी एक हूबहू कर आती दिखी पुलिस ने तुरंत वाहन क्रमांक एमपी 13 सीडी 3830 को रोका जब उसकी तलाशी लेने पर कार में अवैध देशी मसाला शराब और बीयर पाई गई। मौके पर पुलिस ने आरोपी श्याम पिता प्रेमसिंह सोंधिया निवासी डिगोन थाना सुसनेर को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 135 लीटर देशी मसाला शराब व 360 लीटर बीयर मय कार जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
आगर मालवा से गौरव सरवारिया की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News