आगर मालवा, डेस्क रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मध्यप्रदेश के आगर-मालवा का बेटा शहीद हो गया। 24 साल के अरुण शर्मा भारतीय सेना में सैनिक थे और कश्मीर में तैनात थे, शनिवार को कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अरुण शर्मा शहीद हो गए, जैसे ही यह खबर आगर मालवा में रहने वाले उनके परिजनों को मिली, सभी सदमे की स्थिति में आ गए। शहीद अरुण शर्मा के पिता मनोहर शर्मा और उनका परिवार आगर मालवा के कानड़ में रहते थे।
यह भी पढ़ें… MPPEB : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, लगभग 2000 पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती, जाने नियम
बताया जा रहा है कि अरुण की शहादत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है वही शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार रात तक कानड़ पहुँच सकता है। सोमवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ शहीद अरुण को अंतिम विदाई दी जाएगी। सैनिक अरुण शर्मा की शहादत की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है जिसके बाद प्रशासन ने कानड़ के निर्माणाधीन नवीन श्मशान स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी है। सैनिक अरुण शर्मा की शहादत की खबर मिलते ही उनके गृह ग्राम कानड़ में भी शोक की लहर फैल गई, वही उनके परिजनों को सांत्वना देने घर पर लोगों का तांता लगा है।