कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, BJP उम्मीदवार ने गुंडे भेजे, पत्नी पर एसिड फेंकने की दी धमकी

Published on -
congress-candidate-vipin-vankhede-seriously-allegation-on-bjp-candidate-in-aagar-malwa

आगर मालवा| मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव जंग का मैदान बनता दिखाई दे रहा है| कहीं नेताओं में जुबानी हमले तो कहीं कार्यकर्ताओं में झड़प के मामले सामने आ रहे हैं| इस बीच आगर मालवा में कांग्रेस जिला कार्यालय और कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के घर में में घुसकर, गालीगलौच तोड़फोड़ एवं आचार संहिता का उल्लघन का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओ पर लगा है| आगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े की पत्नी को जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई है। उन्होंने थाने में आवेदन देकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं| वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया है| 

दरअसल, देर रात को कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया| आगर पुलिस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव की रिपोर्ट पर 8 नामजद एवं अन्य के खिलाफ भा.द.स. की धारा 294, 188, 427, 452, 506 में प्रकरण दर्ज किया । वहीं विपिन वानखेड़े की पत्नी द्वारा थाने में शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनके घर में गुंडों ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है, उनके द्वारा दिए आवेदन को पुलिस ने जांच में लिया है| भाजपा कार्यकर्ताओ ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया है । भाजपा पक्ष ने भाजपा प्रत्याशी मनोहर ऊँटवाल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार ना करने पर भी आगर पुलिस के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की है। भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी मनोहर ऊँटवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता के जिला कांग्रेस कार्यालय में होने की पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस को सूचना देने के बाद ही आरोपी की पकड़वाने के उद्देश्य से ही वह कांग्रेस के जिला कार्यालय पहुंचे थे।

विपिन का आरोप ऊंटवाल ने भेजे गुंडे, पत्नी पहुंची थाने 

कांग्रेस प्रत्याशी वानखेड़े की पत्नी पूनम वानखेड़े ने थाने में आवेदन देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है| उन्होंने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार शाम वो अपने निवास (मार्केटिंग पेट्रोल पंप के पीछे) पहले माले पर थी तभी 14-15 गुंडे भड़भड़ाकर ऊपर चढ़ आये और बोले की हम मनोहर ऊंटवाल के आदमी हैं और गंदी गंदी गालियां बकने लगे। जब मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया तो उनमें से एक लड़के ने चाकू निकाला और बोला कि ‘हम तेरे टुकड़े कर देंगे,तेरे मुँह पर एसिड फेंक देंगे’ तभी मेरा भाई आ गया और वो लोग भाग गए। श्रीमति वानखेड़े ने इसकी शिकायत आगर थाने में भी की है और पुलिस से उक्त गुंडों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है | वहीं विपिन वानखेड़े ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मनोहर ऊंटवाल ने गुंडे भेजे थे, और मेरी पत्नी के ऊपर एसिड फेंकने की धमकी दी, आगर की जनता इसका जवाब देगी|  एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को कांग्रेस ने आगर से अपना प्रत्याशी बनाया है।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News