अब भारतीय किसान संघ ने खोला उपसंचालक कृषि के खिलाफ मोर्चा

Published on -

आगर मालवा।  गिरीश सक्सेना।

कृषि उपसंचालक आर. पी. कनेरिया के द्वारा किसानों, भारतीय किसान संघ और उनके एक नेता को लेकर दिए गए विवादित वक्तव्य का मामला अब तुल पकड़ता दिखाई दे रहा है । भारतीय किसान संघ ने आगर जिला मुख्यालय स्थित नई कृषि उपज मंडी किसान भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर अधिकारी आर. पी. कनेरिया पर कार्यवाही की मांग की है । किसान संघ द्वारा कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ 7 दिन में कार्यवाही करने की मांग की गई है साथ ही नियत अवधि में कार्यवाही ना होने पर किसान संघ ने आंदोलन करने की चेतावनी भी पत्रकार वार्ता में दी है ।

हम आपको बता दे कि विगत दिनों सुसनेर विकास खंड में आयोजित कृषि आदान विक्रेता संघ के आयोजन में आर. पी. कनेरिया ने किसानों, किसान संघ और उसके एक नेता के साथ ही जिले के कलेक्टर को लेकर कुछ आपत्तिजनक वक्तव्य दिए है ओर फिर इसके बाद इन आपत्तिजनक वक्तव्यों का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया था । इन वीडियो के वायरल होने के बाद से ही किसान संगठनों में आक्रोश था और तभी से किसान संघ द्वारा जिला उपसंचालक कृषि के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही हेतु कार्य योजना बनाई जा रही थी ।

जबकि आरोपी अधिकारी वायरल हुई वीडियो को मूल वीडियो में काट छाट कर वायरल करने की बात कह रहे है साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा किसानो के फायदे के लिए कार्य किया है और उनकी मंशा व्यापारियों और किसानों दोनो के माध्य्म से शासन की योजनाओ का सही तरह से किर्यान्वयन कर किसानों को लाभ देना का है । “उपसंचालक कृषि के जो वीडियो वायरल हुए है उनमें वे कहते सुनाई दे रहे है कि-“

” शुध्द के लिए युध्द को लेकर प्रदेश में जारी कार्यवाही के चलते मैंरे ऊपर भी कार्यवाही करने का काफी दवाब था, कलेक्टर मुझ से बार बार कार्यवाही के लिए कहते पर में भी स्टाफ कम होने की बहाने बाजी करते रहता और आप लोगो पर कार्यवाही नही की, नही तो यहां पर भी अनियमितता थी और आप लोगो पर भी कार्यवाही हो सकती थी ” ” आजकल किसान भी काफी समझदार हो गया है, उसके पास पैसा आ जाए तो वह झूठी शिकायते करता रहता है । में आप लोगो का काफी सपोर्ट करता हूं । मैन किसान संघ की बोलती बंद कर दी है। किसान संघ का नेता डूंगरसिंह जब देखो तब नई नई शिकायते लेकर आ जाता था । एक दिन मैंने उसे अपने ऑफिस से ही फटकार लगाकर भगा दिया ।” “किसान कहता है दुकानों पर नकली दवाई और बीज मिलते है । में कहता हूं नकली कुछ नही होता “


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News