MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

VIDEO : जीतू पटवारी ने माना प्रत्याशी चयन में कांग्रेस से हुई गलती

Written by:Mp Breaking News
Published:
VIDEO : जीतू पटवारी ने माना प्रत्याशी चयन में कांग्रेस से हुई गलती

आगर मालवा।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने माना पार्टी से हुई गलती को जनता ने सुधारने का काम किया है ।पार्टी अपनी गलती स्वीकार करती है आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस से बागी होकर चुनाव जीते राणा विक्रमसिंह को मनाने पहुचे जीतू पटवारी प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर विजयी हुए 4 निर्दलीय को लेकर यह टिप्पणी कर रहै थे । साथ ही उन्होंने कहा कि अब चारो निर्दलीय कांग्रेस के साथ है और वे कांग्रेस को सरकार बनाने में सहयोग कर रहे है ।