आगर मालवा। गिरीश सक्सेना।
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आगर मालवा जिला पहुंचे जयवर्धनसिंह ने योजना समिति की बैठक में किसानों के ऋणों में फर्जीवाड़ा करने के आरोपो की जांच करने और फिर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर आगर मालवा को दिए है ।
हमने 18 जनवरी को बताया था कि आगर मालवा जिले की सुदवास ग्राम पंचायत की प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था में किसान उस समय भौचक्के रह गए जब उन्होंने ग्राम पंचायत में लगी किसानों की ऋण माफी सूची को देखा क्योकि इस सूची में कई किसान ऐसे थे जिन्होंने अपनी ऋण राशि जमा कर अपना खाता बंद करा लिया था पर उसके बाद भी उनका नाम उसमें उतने ही कर्जे के साथ था एवं कुछ किसान ऐसे थे जिनके नाम के आगे उनके वास्तविक कर्जे से दोगुने, तीनगुने तक की कर्ज राशि का उल्लेख किया गया था । इस घटना से आक्रोशित किसानों ने सुदवास संस्था के प्रबंधक मांगूसिंह पर ऋण देने और लेने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ जांच की मांग की थी ।