आगर मालवा। गिरीश सक्सेना ।
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आगर मालवा जिले में पहुचे जयवर्धन सिंह ने सबसे पहले नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुँचकर मां बगलामुखी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया और नलखेड़ा नगरपंचायत द्वारा आयोजित समारोह को भी संबोधित करते हुए नगरवासियों को नगर का तेज गति से विकास करने हेतु आश्वस्त किया है। इसके बाद जिला मुख्यालय आगर पहुँचकर जिला योजना समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियो को किसानों के ऋण माफी प्रकरणो को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए है ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए हमारे सवांददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिन के भीतर ही जिला चिकित्सालय को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा साथ ही डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए वे स्वयं स्वास्थ मंन्त्री एवं प्रमूख सचिव से चर्चा करेंगे साथ ही आगर कृषि उपज मंडी में भी किसानों को नगद भुगतान मिल सके उसके लिए मंडी सचिव एवं प्रशासक से चर्चा करने की बात भी उन्होंने कही है । इसके बाद प्रभारी मंन्त्री नगरपालिका आगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए 7 करोड़ 25 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया है ।