लाल मुंह के बंदर का आतंक, इंसानों के साथ कुत्तों को भी कर रहे परेशान

Published on -

आगर मालवा । गिरीश सक्सेना ।

आगर मालवा जिले के सुसनेर में इस समय लाल मुह के बंदरों ने आतंक मचा रहा है । एक ओर जहां ये आम आदमी को तो परेशान कर ही रहे है वही पालतू जानवरों को भी परेशान करने में पीछे नहीं रहते है ।  ऐसा ही एक मामला आगर मालवा जिले के सुसनेर में शुक्रवारिया विश्वकर्मा गली में देखने को मिला। जिसमें एक लाल मुह के बंदर ने कुत्ते को जमकर परेशान किया । बंदर और कुत्ते के इस संघर्ष को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इक्कठा हो गए और इस बीच करीब 5 मिनिट तक लाल मुह के इस बंदर ने एक पालतू कुत्ते को कुछ इस तरह परेशान करना जारी रखा ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News