आगर मालवा। गिरीश सक्सेना।
आगर नगर के प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियो की कई माह से अटकी तृतीय किश्त अब उन्हें कल ही मिल सकती है ।दरअसल प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आगर जिला मुख्यालय पहुचे जयवर्धनसिंह ने मंच से घोषणा करते हुए कल ही ये किश्त जारी करने की बात कही है ।
नगरपालिका आगर द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन में जब नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल ने अपने सबोधन के माध्य्म से प्रभारी मंत्री का ध्यान इस समस्या की और आकर्षित किया तब प्रभारी मंत्री ने आज ही भोपाल में चर्चा करने की बात कहते हुए कल ही प्रधानमंत्री आवास योजना की इस तीसरी किश्त हितग्राहियो को जारी करने की बात अपने भाषण में कही है ।
हम आपको बतादे कि प्रधानमंत्री आवास में पक्के मकान का निर्माण करने की आस में हितग्राहियो ने अपने पुराने कच्चे मकान को तो तोड़ दिया है और योजना के तहत अभी तक मिली दो किश्तों से ईन्होंने छत हाईट तक मकान बना भी लिया है पर तीसरी किश्त अभी तक नही मिलने के कारण ये इनमें से कई अत्यंत गरीब हितग्राही बीना छत के मकान में अस्थाई व्यवस्था के साथ ही रहने को मजबूर है और फिर चाहे बरसात में पानी गिरा हो या फिर ये कपकपाती ठंड हर हाल में उन्हें इस प्रकार ही रहना पड़ रहा है ।ऐसी परिस्थियों में प्रभारी मंन्त्री जयवर्धनसिंह की यह घोषणा उनके लिए एक बड़ा खुशी का पैगाम लेकर आई है ।