आगर मालवा| गिरीश सक्सेना| जिला उपसंचालक कृषि अधिकारी आर. पी. कनेरिया के सोशल मीडिया में वायरल हुए 2 वीडियो को लेकर जिले के किसान संगठनों के साथ ही किसान संघ नेता डूंगरसिंह नाराज है और ये सभी अब उपसंचालक कृषि पर अपने संगठन के माध्य्म से कार्यवाही करने की बात कह रहे है ।
दर असल सुसनेर विकास खंड में विगत शुक्रवार को आयोजित कृषि आदान विक्रेता संघ को सबोधित करते हुए कृषि उपसंचालक आर पी कनेरिया कुछ आपत्तिजन बयान देते हुए नजर आ रहे है जबकि अधिकरी वीडियो को काट छाट कर उसे वायरल करने को अपने खिलाफ कुछ लोगो की एक सोची समझी साजिश बता रहे है ।
क्या कुछ है वीडियो में
” शुध्द के लिए युध्द को लेकर प्रदेश में जारी कार्यवाही के चलते मैंरे ऊपर भी कार्यवाही करने का काफी दवाब था, कलेक्टर मुझ से बार बार कार्यवाही के लिए कहते पर में भी स्टाफ कम होने की बहाने बाजी करते रहता और आप लोगो पर कार्यवाही नही की, नही तो यहां पर भी अनियमितता थी और आप लोगो पर भी कार्यवाही हो सकती थी “
” आजकल किसान भी काफी समझदार हो गया है, उसके पास पैसा आ जाए तो वह झूठी शिकायते करता रहता है । में आप लोगो का काफी सपोर्ट करता हूं । मैन किसान संघ की बोलती बंद कर दी है। किसान संघ का नेता डूंगरसिंह जब देखो तब नई नई शिकायते लेकर आ जाता था । एक दिन मैंने उसे अपने ऑफिस से ही फटकार लगाकर भगा दिया ।”
“किसान कहता है दुकानों पर नकली दवाई और बीज मिलते है । में कहता हूं नकली कुछ नही होता ”
कृषि अधिकारी के उपरोक्त बयानों से जहां एक और किसानों में रोष है वही किसान संघ अधिकारी के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार कर रहा है । वहीं अधिकारी का कहना है कि वीडियो को काट छाट कर वायरल कर उनको बदनाम किया जा रहा है । वह हमेशा किसानों के साथ रहते है । उनकी मंशा दुकानदारों और किसानों दोनो को सही मार्ग पर चलने के लिए कहने की थी । हालांकि जो भी हो अब इस मामले में किसान खुल कर दोषी अधिकारी के खिलाफ संगठन स्तर से कार्यवाही की बात कह रहे है और फिलहाल संगठन की सलाह पर केमरे के सामने आकर कुछ नही कहना चाहते है ।