VIDEO: वोट से पहले जनता मांगे हिसाब, अब यहां हुआ बीजेपी विधायक का विरोध

Published on -
villagers-angry-against-bjp-mla-and-susner-candidate-

आगर मालवा| गिरीश सक्सेना| सुसनेर विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक मुरलीधर पाटीदार को भी अब विरोध का सामना करना पड़ा है । मुरलीधर पाटीदार जब जनसंपर्क के दौरान सुईगांव पहुचे तो वहाँ के मतदाताओं ने उनका विरोध करते हुए हल्ला मचाना शुरू कर दिया । ग्रामीण मतदाता विधायक महोदय पर पिछले वादों के पूरा ना करने का आरोप लगाने के साथ ही वर्तमान में पिछले कई दिनों से गांव में विद्युत वितरण को लेकर आ रही समस्याओ का निराकरण ना होने से भी नाराज थे । सुईगांव के बाद पिलवास मे भी पाटीदार को विरोध का सामना करना पड़ा ।  जनसम्पर्क के दौरान एक महिला मतदाता ने उनके खिलाफ आक्रोश जताया | 

म आपको बता दे कि आगर मालवा जिले की दोनों विधानसभा में बीजेपी ने इस बार अपने पुराने प्रत्यशियों को ही मैदान में उतारा है ।आगर के प्रत्याशी मनोहर ऊँटवाल जहां क्षेत्र से 2013 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी विजयी रहे वही सुसनेर के प्रत्याशी मुरलीधर पाटीदार भी क्षेत्र के वर्तमान विधायक है । इसके पहले आगर से भाजपा प्रत्याशी मनोहर ऊँटवाल के भी जनसंपर्क के दौरान विरोध का वीडियो वायरल हो चुका है और अब सुसनेर के भाजपा प्रत्याशी को भी इस प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा है । 

उपरोक्त घटनाक्रमो से साफ है कि इस बार जिले की जनता अपने जनप्रतिनिधियों से बड़ी दबंगता के साथ पिछले पांच साल का हिसाब मांग रही है। वही भाजपा के ये प्रत्याशी जनसंपर्क में अपने द्वारा किए गए अनेक कार्यो को बता रहे है तो कई जगह उन्हें विरोध कर रही जनता का सामना भी बड़ी बेबसी के साथ करना पड़ रहा है |


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News