आगर मालवा| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने एक बार फिर दलित और मुस्लिम का कार्ड चला है । आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र परिहार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा किसी भी दलित और अल्पसंख्यक को डरने की आवश्यकता नही है क्योंकि दिग्विजय दलित और मुसलमानों की सेवा के लिए ही तो बदनाम है तो फिर मेरे होते आपको डरने की क्या आवश्यकता है ।
सुसनेर के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र परिहार के समर्थन में दिग्विजय आम सभा को सबोधित करने पहुंचे थे| इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि मैं दुखी हूँ, बाहर दुखी मन से भाषण दे रहा हूँ, दलितों को आज डराया जा रहा है, मुसलमानों को डराया जा रहा है| लेकिन किसी को डरने की जरुरत नहीं| जब दिग्विजय सिंह बैठा है तो तुम क्यों डरते हो, दलित और मुसलमानों की सेवा के लिए ही तो दिग्विजय सिंह बदनाम रहा है, फिर डरने की क्या आवश्यकता है| उन्होंने कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के आचरण को लेकर भी दुख जताते हुए कहा कि जो कांग्रेस का नही है वो मेरा कभी नही हो सकता ।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चुनाव में कम ही सभाओं में भाषण देने पहुंचे हैं| पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था की जिसमे वह कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि मैं कोई रैली या भाषण नहीं दूंगा क्योंकि मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। इसके बाद उनको चुनाव में ज्यादातर सभाओं में भाषण देते हुए नहीं देखा गया| वहीं इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह मुसलमानों के 90 प्रतिशत वोट की बात कर रहे थे| अब दिग्विजय ने अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की है| इस चुनाव में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही है ऐसे में डर है कि पार्टी का बड़ा वोटबैंक छिटक न जाए, जिसके लिए अब दिग्विजय ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए मंच से कहा है कि दिग्विजय सिंह उनके साथ है|