Alirajpur News: प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालो की जानकारी मांगी, मीडिया के माध्यम से आम लोगो से की अपील, नाम रहेगा गुप्त

Published on -

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। आलीराजपुर जिले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण या निर्माण किसी के द्वारा भी किया गया हो औऱ वो जानकारी आपके पास हो तो आप प्रशासन के सारथी बन सकते है। युवा कलेक्टर राघवेंद्रसिंह इस पिछड़े जिले में शासन के दिशा निर्देश के साथ लाभकारी योजनाओं को को अंतिम छोर तक पहुचाना चाहते है। इसीलिए अपने नियमित भृमण के दौरान सजक प्रहरी की भांति चौकस निगाह रख रहे है।

यह भी पढ़ें – चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाला मजा कहीं कैंसर का कारण तो नहीं

इसी कड़ी में प्रशासन ने जिले में शासकीय भूमि में किसी भी तरह के अतिक्रमण को लेकर मीडिया के माध्यम से अपील जारी करते हुए कलेक्टर ,एस पी के मोबाइल नम्बर जारी किए है। जिले में कही भी शासकीय भूमि पर किसी भी गुंडे, बदमाश, भू माफिया या कोई व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा अथवा निर्माण कर रखा है।

यह भी पढ़ें – सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, कई जिलों के धीमे कार्य पर जताई नाराजगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कार्रवाई

ऐसे अवैध कब्जे, निर्माण आदि की जानकारी कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को – 7587980200, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को – 9425155187 तथा पुलिस कंट्रोल रूम – 7587616819 पर फोन अथवा वाट्सएप पर सूचना दें सकते है। सूचना दाता निर्भीक होकर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी पूर्णतः गुप्त एवं गोपनीय रहेगी।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 10 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

यह आम जनता और पुलिस के बीच में समनव्य बनाने का काम करेगा। इस पहल को पुलिस की छवि से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि लोगों में जो पुलिस के प्रति माइंड सेट है उसे दूर किया जाए।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News