अलीराजपुर।
15 सालों बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद अंतरकलह खत्म होने का नाम नही ले रही है, कार्यकर्ताओं और नेताओं की सुनवाई नही हो रही है, आए दिन कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद की खबरें मीडिया में सुर्खिया बन रही है। ताजा मामला अलीराजपुर से सामने आया है, जहां जिले के प्रभारी मंत्री के सामने जिलाध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा कांग्रेस शासन में हमारी कोई सुनवाई नहीं करता है इससे अच्छा तो बीजेपी का शासन था।
दरअसल, गुरूवार को कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल शासकीय रेस्ट हाउस पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्थानीय नेताओ और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भड़क गए और कहा कि हमारी समस्याओं को कोई नही सुनता है न यहा का प्रशासन ओर न शासन। पटेल ने तो इतना तक कह दिया कि कांग्रेस शासन में हमारी कोई सुनवाई नहीं करता है इससे अच्छा तो बीजेपी शासन था।
बताया जा रहा है कि महेश पटेल कुछ लोकल समस्याओं की शिकायत लेकर आए थे, वे अवैध रेत परिवहन और शराब के अवैध कारोबार की शिकायत सहित ऐसे ही कुछ मुद्दों की शिकायत लेकर पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं के काम ना होने से दुखी थे।