अलीराजपुर में राशन दुकानों पर हो रही थी हेराफेरी, विधायक मुकेश पटेल के निरीक्ष्ण के दौरान सामने आई सच्चाई

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। अलीराजपुर (Alirajpur) में कई राशन दुकानों (ration shops) पर गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी लगातार जारी है। जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कुछ दुकानों पर औपचारिक कार्रवाई का दिखावा कर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। जबकि राशन वितरण में बेतहाशा धांधली बदस्तूर जारी है। ये बात विधायक मुकेश पटेल (MLA Mukesh Patel) ने ग्राम साकडी में राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान मिली अनियिमितता के बाद कही।

यह भी पढ़ें…खरगोन : पूर्व सीएमओ राधेश्याम मण्डलोई ने तबादले के 85 दिन बाद अचानक संभाला पदभार, कर्मचारी अचंभित

दरअसल विधायक पटेल शनिवार को अचानक ग्राम साकडी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होने हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि किसी हितग्राही को 8 किलो राशन कम मिला, तो किसी को 10 किलों राशन कम मिला। यहां इतनी चालाकी से काम किया जा रहा था कि राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी को कोई भांप नहीं सके। राशन दुकान से वितरक द्वारा कई हितग्राहियों को राशन को कम दिया गया। परंतु हितग्राही के राशन कार्ड में एंट्री निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान करने की दर्ज की जा रही थी। ताकि गड़बड़ी का पता नहीं चल सके। यहां स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर भी नहीं था और मनमानीपूर्ण तरीके से राशन वितरण किया जा रहा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur