पीला मोजेक से अलीराजपुर जिले में फसल हो रही प्रभावित, सरकार नहीं ले रही सुध- विधायक पटेल

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। कोरोना महामारी के संकट दौर में आलीराजपुर जिले (Alirajpur District) के किसानों को लगातार दूसरे वर्ष प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीला मोजेक (yellow mosaic) नामक बिमारी से किसानों की उड़द (Vigna mungo) और सोयाबीन (Soybean) की फसल बर्बाद हो रही है। लेकिन मप्र (MP) की दिशाहीन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। उल्टे ज्यादा राशि के बिजली के बील भेजकर किसानों का शोषण करने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड रही है। जो किसान ज्यादा राशि के बिजली के बील नहीं भर पा रहे है उनके बिजली कनेक्शन विद्युत कंपनी द्वारा काटे जा रहे है।

वहीं क्षेत्र में किसानों को जरूरत के समय पर्याप्त खाद नहीं मिल पाता है। वे खाद की निजी दुकानों पर घंटों इंतजार कर महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होते है। अभी तक जिले का कोई अधिकारी पीला मौजेक से प्रभावित फसल का मुआयना करने भी किसानों के खेतों में नहीं पहुंचा है। यदि 15 दिन में किसानों की फसलों का मुआयना कर मुआवजा प्रकरण नहीं बनाएं गए तो कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। यह बात विधायक मुकेश पटेल (Mukesh Patel MLA alirajpur) ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur