जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के लिए एक और खुशखबरी है। अब जल्दी यहां से दिल्ली और मुंबई के लिए एयरबस उड़ान भरेंगी। अगले माह से शुरू होने वाली एयर बस की सुविधा डुमना एयरपोर्ट से करीब 10 साल बाद पुनः शुरू हो रही है। जबलपुर शहर से दिल्ली-मुंबई के बीच प्रस्तावित एयर बस में 180 यात्री सवार हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें- 11 बार के विधायक रहे वरिष्ठ नेता का लंबी बीमारी के बाद निधन, CM ने जताया शोक
चूँकि अभी तक शहर आने वाली उड़ान सिर्फ एटीआर श्रेणी के विमान की होती है जिनकी यात्री क्षमता एयरबस से लगभग आधी होती है। करीब 10 साल पहले किंगफिशर एयरलाइंस ने जबलपुर शहर के लिए एयर बस का उपयोग किया था पर कंपनी की विमान सेवा बंद होने के बाद से डुमना एयरपोर्ट में एअरबस कनेक्शन बंद हो गया था और बड़े विमान की आवाजाही नहीं होती थी। लेकिन अब इंडिगो का ए-320 विमान जल्द ही यहां से उड़ान भरेगा, और निश्चित रूप से जबलपुर के यात्रियों को एक बड़ी सौगात अगले माह से मिल जाएगी। इसके अलावा अगले माह से ही और भी कई उड़ान शुरू हो रही है।
ये उड़ान होगी अगले माह से शुरू:-
दिल्ली-जबलपुर-मुंबई (10 अगस्त)
दिल्ली-जबलपुर-मुंबई (20 अगस्त)
मुंबई-दिल्ली-जबलपुर (20 अगस्त)
इंदौर-जबलपुर-हैदराबाद (28 अगस्त)