बीजेपी ने अवैध कारोबार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

अनूपपुर, वेद शर्मा। भारतीय जनता पार्टी कोतमा मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा आज कोतमा में एसडीओपी ऑफिस में जाकर एसडीओपी को सौंपा,। ज्ञापन में पूरे नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार, अवैध कबाड़ एवं अवैध शराब बिक्री एवं अवैध रेत कारोबार के संबंध में आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। सात दिन में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

कोतमा में अवैध रूप से जुआँ,सट्टा तथा कवाड़ का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। कबाड़ व्यवसाय के लिए शासन के द्वारा कोई स्पष्ट नियम नहीं होने पर भी इसके लिए लाइसेंस जरूरी है। नगर के कई वार्डो मे यह अवैध व्यवसाय बड़ी आसानी से संचालित किये जा रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।