Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सराफा में एक कारीगर ने सोना कारोबारी को करोड़ों की चपत लगा दी और वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बंगाल से कारीगरी करने इंदौर आए एक युवक को सराफा के एक व्यापारी ने सोने की ज्वेलरी बनवाने के लिए सोना दिया था। लेकिन वह उसे लेकर गायब हो गया। इस मामले को एक साल हो गया लेकिन पुलिस ने अब जाकर केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी मुश्ताक अब्दुल मुनीर जो इंदौर के साउथ तुकोगंज में पुष्पक अपार्टमेंट में रहता है। मुश्ताक अब्दुल मुनीर की फायनेस्ट ज्वेलरी मैन्युफेक्चरिंग के नाम से दुकान है। वह शहर के बड़े ज्वेलर्स से सोना लेकर उसके आभूषण बनाते थे। इसके लिए उन्होंने कारीगर रखे हुए थे।
पिछले साल उन्होंने एमबी ज्वेलर्स के मालिक समशुल रहमान को सोने के आभूषण बनवाने के लिए करीब 2227.880 ग्राम सोना दिया था। वह एक महीने तक व्यापारी को टालता रहा की वह ज्वेलरी बना कर तैयार कर रहा है लेकिन 7 मई के दिन वह शहर से भाग गया। इसकी जानकारी तब लगी जब व्यापारी ने उसे कॉल किया वह नहीं मिला तो उसके वहां जाकर जांच पड़ताल की।
उसके बाद उसके गांव भी ढूंढ़ने गए लेकिन तब आरोपित ने उसे धमकी दी। इस मामले को लेकर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन तब पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। हालांकि जांच शुरू कर दी गई थी। जांच के बाद अब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपित बंगाल का रहने वाला है। वह बंगाल में मल्लिकपारा कारिन्य बोलागढ़ हुगली में रहता है।