विश्व प्रसिद्ध मां जानकी करीला मेला में पहुंचे लाखों श्रृद्धालु पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें कराया राई नृत्य

Published on -
ashoknagar-maa-kareli-temple-

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर। 

अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील की ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम करीला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी 25 मार्च को विशाल मेला का आयोजन संपन्‍न हुआ। रंगपंचमी पर सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का करीला धाम आना प्रारंभ हो गया था। रंग पंचमी के दिन व रात में लाखों श्रद्धालुओं ने मॉ जानकी के मंदिर में शीश नवाया तथा दर्शन लाभ लेकर आर्शीर्वाद प्राप्‍त किया। मॉ जानकी के दरबार में आकर लाखों श्रद्धालुओं ने माता जानकी मैया के जयकारों के साथ रैलिंग में कतारबद्ध होकर दर्शन किए तथा मन्नतें मॉगी। मन्नतें पूरी होने पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर राई नृत्य करवाया। करीला के मुख्य मंदिर में मॉ जानकी के साथ-साथ महर्षि वाल्मिीकि व लव-कुश की प्राचीन प्रतिमायें स्थापित है। साथ ही राम दरबार व राधाकृष्ण की मूर्तियां भी मंदिर परिसर में स्थापित की गयी है। 

राई नृत्य की रही धूम, नृत्यांगनाओं ने किया राई एवं बधाई नृत्य

          करीला धाम में मान्यता है कि जिसके सन्तान न हो वह यहां आकर मन्नतें मांगे तो उसकी मुराद मॉ जानकी पूरी करती हैं। मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु यहां आकर अपनी श्रद्धानुसार राई नृत्य करवाते है। क्षेत्र में यह लोकोक्ति प्रचलित है कि लव व कुश के जन्म के बाद मॉ जानकी के अनुरोध पर महर्षि वाल्मिीकि ने उनका जन्मोत्सव बडी धूम-धाम से मनाया था। जिसमें स्वर्ग से उतरकर अप्सरायें आई थी तथा उन्होने यहॉ नृत्य किया था। वही जन्मोत्सव आज भी रंग पंचमी के अवसर पर यहॉ मनाया जाता है। उसी उत्सव में हर वर्ष सैकडों नृत्यांगनायें यहॉ राई नृत्य प्रस्तुत करती है। नृत्यांगनाएं ओढ़नी से घूंघट डाले नगड़ियों की गूंज एवं मृदंग की थाप पर लम्बे घेर वाले लंहगे एवं पैर में घुंघरू की खनखनाती आवाज पर मनमोहक अदाओं के साथ रातभर नृत्य करती रहीं। ऐसा लग रहा था मानो अप्सराएं जमीन पर उतरकर जन्मोत्सव की खुशी मना रही हों। भोर होने पर नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुत बधाई नृत्य के साथ मेला का समापन हुआ।              

कलेक्टर, डी.आई.जी.एवं एस.पी लेते रहे मेला व्यवस्थाओं का जायजा

        कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा, डी.आई.जी.श्री ए.के.पाण्‍डेय  एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत द्वारा करीला पहुंचकर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ सम्पूर्ण मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मेला परिसर में पेयजल सहित विद्युत, स्वच्छता तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था कराई गई।

वॉच टावर से लिया जायजा

पुलिस के जवान मंदिर परिसर में निर्मित 35 फिट वॉच टावर पर पहुंचकर दूरबीन से सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। साथ ही मंदिर परिसर एवं मेला स्थल पर लगाए गए सी.सी.टी.वी. और ड्रोन कैमरों से मेले पर सतत निगरानी रखे रहे। मेला व्यवस्था में आवागमन को सुगम बनाने  हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। 

पानी के टेंकरों से हुआ पानी सप्लाई

मेले में पानी के विशेष इंतजामों के साथ ही पानी के टेंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। प्रत्येक टेंकर में टोटियां लगवाई गई थीं जिसके कारण मेले में पानी की कोई भी परेशानी नहीं हुई।

करीला मेला में मतदाता जागरूकता से लोगों को किया जागरूक

       रंगपंचमी पर करीला धाम में माता जानकी मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले में आने वाले लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि मेले में आने वाले लाखों श्रृद्धालुओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता के अंतर्गत 50 फिट ऊंचा एयर बैलून ‘’वोट मेरा अधिकार’’ के माध्‍यम से जन जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही 35 फिट की उंचाई पर बडा झण्‍डा ‘’देश का महा त्‍यौहार मतदान में अपने अपने मताधिकार का उपयोग’’ करने संबंधी लगाया गया। इसी प्रकार मेला परिसर में 01 किलोमीटर लम्‍बा फ्रलेक्‍स लगाकर मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे, श्‍लोगन के माध्‍यम से मतदान महादान का प्रचार प्रसार कराया गया। उन्‍होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों से लाखों लोगों तक स्‍वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाकर मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। मेला परिसर में 06 एलईडी के द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News