अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। अशोकनगर के स्कूली छात्रों के लिए काम की खबर है। आज 19 सितंबर सोमवार से 25 सितंबर तक 10 स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।इसका कारण आज से नई कृषि उपज मंडी परिसर में होने वाली कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने रविवार को जारी किया है।
दरअसल, आज 19 सितंबर से कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की तर्पण शिव महापुराण कथा अशोकनगर की नई कृषि उपज मंडी परिसर में शुरू होगी। 19 से 25 सितंबर तक चलने वाली कथा के दौरान दोपहर 2 से शाम 5 बजे पं. मिश्रा कथापाठ करेंगे, ऐसे में जो स्कूल उस कथा क्षेत्र में आते है, उनके समय में परिवर्तन किया गया है।शहर के 10 स्कूलों का समय बदला गया है, इनमें सुबह से लेकर 12 बजे तक क्लास लगेगी। इस कथा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कथा की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक, तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, संस्कृति एन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शंकरपुर मगरदा, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पठार, वंदना पब्लिक स्कूल आरोन रोड, मिलन पब्लिक उ.मा.वि. अशोकनगर और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। 1:00 बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा की तर्पण शिव पुराण कथा आयोजित होगी।