Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गांव में वारदात करने के मकसद से 315 बोर के अवैद कट्टे के साथ घूम रहे जिलाबदर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश किया।
मुखबिर से मिली सूचना
अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कछुवाह के मुताबिक सोमवार 22 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जसैया गांव में जिलाबदर अवैध कट्टे के साथ घूम रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर बहादुरपुर थाने की पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी अशोक पिता लालाराम कटारिया उम्र 29 साल को लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं साल 2023 में जिला कलेक्टर के द्वारा आरोपी को 1 साल के लिए जिलाबदर कर दिया था।
न्यायालय में किया गया पेश
बहादुरपुर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।