गुना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में बीते दिनों गुना जिले के महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के जन शिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद इलाज के दौरान का निधन हो गया था। इस मामले में अब कलेक्टर प्रतिवेदन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल लोक शिक्षण आयुक्त (Public Instruction Commissioner) ने गुना बीआरसी (Guna BRC) को निलंबित (suspend) कर दिया है।
साथ ही गुना बीआरसी को अशोकनगर (ashoknagar) कार्यालय अटैच किया गया है। इतना ही नहीं 2 सदस्य टीम इस मामले की जांच भी कर रही है। बता दे कि जन शिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव को बीआरसी शंभू सिंह सोलंकी द्वारा चार्ज नहीं दिया गया था। इसके अलावा पूर्व जन शिक्षक ओंकार छारी को भी कार्यमुक्त नहीं किया गया।
Read More: Bhopal: यात्रियों को मिलेगी राहत, सोमवार से नई रूटों पर दौड़ेगी BCLL की बसें
जिस पर जन शिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव द्वारा BRC को शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे व्यथित होकर जन शिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव ने जहर खा लिया था। वहीं उन्होंने बीआरसी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
मामले में कलेक्टर के निर्देश पर 2 सदस्य टीम इस मामले की जांच कर रही है। वही लोग शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत (jayshree kiyawat) ने BRC को निलंबित कर कार्यालय अशोकनगर अटैच कर दिया है। गुना SDM अंकिता जैन और DEO अशोक पवार इस घटना की जांच कर रहे हैं। साथ ही अब तक बीआरसी VEO गुना, जनसेवक ओंकार छारी को निलंबित किया जा चुका है।