Bhopal: यात्रियों को मिलेगी राहत, सोमवार से नई रूटों पर दौड़ेगी BCLL की बसें

BUS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में Unlock की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल (bhopal) को भी कुछ प्रतिबंधों के साथ खोल दिया गया है। हालांकि कोरोना निरीक्षण टीम बनाकर लगातार गाइडलाइन (guideline) का पालन कराए जा रहे हैं। इसी बीच राजधानी में सिटी बसों (city buses) का चलना भी शुरू किया जा चुका है।

दरअसल फिलहाल राजधानी की सड़कों पर 250 सिटी बसे हैं। इनमें से 2 जून से 5 रूटों पर बसों के परिचालन की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा 11 दिनों में 23 BCLL की बसें सड़कों पर दौड़ाई जा चुकी है। लेकिन Unlock के बाद अब BCLL की बसों को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को कई नई रूटों (New route) पर बस की संख्या बढ़ाई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi