अशोकनगर अलीम डायर। गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर मंगलवार को स्थानीय गुरूद्वारा गांधी पार्क रोड पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस आयोजन में क्षेत्रीय सांसद के.पी.यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, एसडीएम सुरेश जादव, तहसीलदार इसरार खान ने उपस्थित होकर भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा गुरु नानक जी की गुरूवंदना कर मत्था टेका तथा संगत कीर्तन में शामिल हुए। साथ ही लंगर में साथ बैठक प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अशोकनगर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा धर्मावलंबी उपस्थित थे।
गुरुनानक जी की जयंती पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित
जिला चिकित्सालय द्वारा आज सिख धर्म के संस्थापक संत गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ये स्वास्थ्य शिविर मध्यप्रदेश शासन ने संत गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर पूरे प्रदेश में आयोजित करवाया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जसराम त्रिवेदिया, सिविल सर्जन तथा जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर उपस्थित थे। जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने स्वास्थ शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता की सेवा करने का जो संदेश वर्षों पहले दिया था उसका महत्व आज और ज्यादा बढ़ गया है। गुरूनानक देव जी ने कहा था कि सभी मनुष्य समान है चाहे वह किसी भी धर्म जाति संप्रदाय में जन्में हों सभी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। इसी उपलक्ष्य में आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के मरीजों को निशुल्क उपचार के साथ साथ निशुल्क दवा वितरण की गई।
ओपीडी का शुभारंभ
स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा जिला चिकित्सालय में एक ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ भी किया गया।