नपा अध्यक्ष पति ने प्रशासन पर लगाये भेदभाव के आरोप

Published on -

अशोकनगर| गुरुवार को मोहरी रोड पर प्रशासन के द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष के पति एवं भाजपा नेता पहलवान साहू ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन पर तमाम सारे आरोप लगाए  है।उनका कहना है कि जिस अतिक्रमण को हटाया गया है उसमें मेरा नाम षड़यंत्र के तहत लिया जा रहा । उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुये 2 करोड़ रु की मानहानि का केस दर्ज करने की बात कही है।पत्रकारवार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला साहू भी मौजूद रही।

    भाजपा नेता पहलवान साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोहरी रोड के जिस नाले को प्रशासन ने हटाया और उसमें मेरा नाम लिया जा रहा है ,वह सरासर गलत है ।यह बदले की कार्रवाई के तहत राजनीतिक षड्यंत्र में शामिल होकर प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। कुछ राजनेता  उनसे बदले की भावना रखते हैं इसी कारण यह हो रहा है। उन्होंने प्रशासन पर भी अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान भेदभाव बरतने का आरोप लगाया।श्री साहू ने बताया कि प्रशासन बिना किसी गाइडलाइन के कुछ लोगों को चिन्हित करके परेशान कर रही है मोहरी रोड के नाले को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस जारी नहीं किया और ना ही  उन्होंने कोई अतिक्रमण किया है ।उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने उनका नाम बदनाम किया है उसको लेकर तहसीलदार इसरार खान के खिलाफ कोर्ट में 2 करोड़ रु की  मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News