अशोकनगर| भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार के ऊपर सिंगरौली जिले में दर्ज हुए बलात्कार के मामले में प्रदेश के 5 विधायक जांच करने के लिए अशोकनगर पहुंचे, जिनका नेतृत्व प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर कर रहे थे ।श्री गुर्जर जब पत्रकार वार्ता ले रहे थे उसी दौरान हंगामा हो गया। पत्रकारों के सवालों के दौरान श्री गुर्जर ने कहा दिया कि उनने पत्रकारो को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिये नही बुलाया।पत्रकार खुद आये है।इसी बात को लेकर पत्रकार भड़क गये एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बहिष्कार कर दिया।मामले को बिगड़ता देख हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को रेस्ट हाउस से बाहर आ कर पत्रकारो से बात करना पड़ी।उल्लेखनीय है कि रामेश्वर शर्मा की ससुराल अशोकनगर में ही है।इसी नाते नाराज पत्रकार उनके कहने पर वहां रुके एवं उनसे बात की।
रेस्ट हाउस के बाहर पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 5 विधायको की एक कमेटी बनाई है जो अपने स्तर पर जांच करेगी। उसी जांच के आधार पर आगे पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगो से हम बात करेंगे एवं उनसे मिलने के बाद जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रदेश महामंत्री वंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में रामेश्वर शर्मा ,गोपीलाल जाटव,भरत कुशवाह,कृष्णा गौर एवं उषा ठाकुर शामिल है