लापरवाही के चलते 35 शिक्षकों को नोटिस, 1 निलंबित, 16 का वेतन कटा

Published on -
Notice-to-35-teachers-due-to-negligence

अशोकनगर।

स्कूली शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश में एक के बाद एक लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहा है। अब लापरवाही के चलते 35 शिक्षकों को नोटिस जारी किया  गया हैं। इनमें एक शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। वही 16 शिक्षकों की दो दिन की वेतनवृद्धि काटी गई है।

जिले में  स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में चंदेरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भरियाखेड़ी में जनवरी माह से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक विनोद अहिरवार के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। जबकि पिछले दिनों खैराभान में अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षकों की 2-2 दिन की वेतन काटी गई है।

डीपीसी नीरज शुक्ला ने बताया कि जिले में नये शिक्षा सत्र से जॉयफुल लर्निंग की व्यवस्था शासन के द्वारा लागू की गई है जिसमें प्रत्येक स्कूल को एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में भेजी गई है उसके बावजूद भी कई शालाओं में यह देखने में आ रहा है कि राशि भेजने के बाद भी सामग्री क्रय नहीं की गई है। इसके लिए भी उन्हें सचेत किया गया है कि उक्त राशि की सामग्री क्रय कर जॉयफोर लर्निंग की कार्यवाही पूरी की जाए। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News