24 घंटे में मिले 68 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के पार

बालाघाट, सुनील कोरे| जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) की संख्या में 24 घंटे में 68 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है। 7 एवं 8 अक्टूबर को सामने आये 68 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज ने ईजाफा किया है। बालाघाट (Balaghat) में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जहां आम जनता चितिंत है, वहीं प्रशासन भी गंभीर नजर आ रहा है, गुरूवार 8 अक्टूबर को कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क ही वेक्सिन का पालन करवाने प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरा। पूरे जिले में मॉस्क लगाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों को मॉस्क लगाने के साथ ही दुकानदारों को भी मॉस्क लगाने और बिना मॉस्क वाले ग्राहकों को सामग्री नहीं देने की समझाईश दी गई। साथ ही प्रशासनिक अमला द्वारा कोरोना की वेक्सिन, मॉस्क का वितरण किया गया।

जिले में 07 अक्टूबर को 31 मरीजों और 8 अक्टूबर को 37 मरीजांे के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1417 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इनमें से 1091 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 308 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता लगाने के लिए संदिग्ध मरीजों के लगातार सैंपल लेकर टेस्ट कराए जा रहे हैं। 08 अक्टूबर को जिले के 479 मरीजों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए एकत्र किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 31 मरीजों में बिरसा तहसील के ग्राम अकलपुर का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 14 के 07 मरीज, वार्ड क्रमांक 3 का 01 मरीज, ग्राम केरा का 01 मरीज, रामपायली के 02 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 32 का 01 मरीज, भटेरा चौकी का 01 मरीज, वार्ड नंबर 23 के 02 मरीज, वार्ड नंबर 13 का 01 मरीज, वार्ड नंबर 22 का 01 मरीज, वार्ड नंबर 26 का 01 मरीज, वार्ड नंबर 33 के 2 मरीज, प्रेम नगर का 01 मरीज, शारदा नगर का 01 मरीज, चित्रगुप्त नगर का 01 मरीज, ग्राम सेरवी का 01 मरीज, ग्राम कन्हड़गांव का 01 मरीज, ग्राम भरवेली का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम बोरी खुर्द का 01 मरीज, लांजी का 01 मरीज, बहेला का 01 मरीज एवं खैरलांजी तहसील के ग्राम पांढरवानी का 01 मरीज शामिल है।

वहीं 8 अक्टूबर को पॉजिटिव पाये गये मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है । कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट, बैहर एवं लांजी में 575 बेड एवं आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में आक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड का इंतजाम किया गया है। 08 अक्टूबर 2020 को दोपहर 12 बजे की स्थिति में कोविड सेंटर में 95 एवं कोविड अस्पताल बुढ़ी में 05 बेड मरीजों से भरे हैं। इस प्रकार कोविड सेंटर गोंगलई, बैहर एवं लांजी में कुल 480 बेड एवं कोविड अस्पताल बुढ़ी में 100 बेड खाली है। जिले में होम आईसोलशन में 168 कोरोना पाजेटिव मरीजों को उपचार के लिए रखा गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News