Balaghat News : प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बालाघाट जिले की खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत चिखलाबांध पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगाने वालों की भी कमी नहीं है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत चिखलाबांध में देखने को मिला है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त और जियो टेग के नाम से 10 हजार रूपए की राशि मांगने वाले रिश्वखोर ग्राम रोजगार सहायक को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
खैरलांजी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिखलाबांध निवासी कृष्ण कुमार चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020 में मकान स्वीकृत हुआ था। जिसकी तीसरी किश्त और जियो टेग के नाम पर कृष्णकुमार चौधरी से ग्राम पंचायत ग्राम रोजगार सहायक जयचंद बिसेन ने 20 हजार रूपए की मांग की थी, लेकिन कृष्ण कुमार चौधरी इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ था। जिससे 15 हजार रूपए में तय हुआ था। जिसमें 5 हजार रूपए की राशि ग्राम रोजगार सहायक जयचंद बिसेन ने आवेदक कृष्ण कुमार चौधरी से ले लिए थे और शेष राशि की मांग ग्राम रोजगार सहायक द्वारा की जा रही थी। जिसके चलते परेशान हितग्राही कृष्णकुमार चौधरी ने लोकायुक्त जबलपुर को इस घटना की शिकायत की थी। जिसे लोकायुक्त टीम ने गंभीरता से लेते हुए 4 मार्च को रिश्वत मांगने वाले आरोपी ग्राम रोजगार सहायक जयचंद बिसेन को ग्राम पंचायत अमई के सामने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता कृष्णकुमार चौधरी ने बताया कि 2020 में उसका मकान स्वीकृत हुआ था। जिसमें ग्राम रोजगार सहायक जयचंद बिसेन ने उससे 20 हजार रूपए की मांग की थी। जिसमें 5 हजार रूपए उसने मकान की स्वीकृति के पूर्व दिया था। जिसके बाद 15000 की राशि की ग्राम रोजगार सहायक और मांग कर रहा था। जिसके बाद उसने लोकायुक्त पुलिस को इसकी जानकारी दी और आज ग्राम पंचायत चिखलाबांध के ग्राम रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए देते हुए उसे लोकायुक्त पुलिस डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निलदास, भूपेंद्र दीवान सहित टीम ने ग्राम रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ा है।
लोकायुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरबड़े ने कहा कि शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार चौधरी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त के लिए 10 हजार रूपए रिश्वत के साथ ग्राम रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया है। जो भाग रहा था। जिसके दौड़कर पकड़ा गया है।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट