Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने डबरा नगर के एक बड़े व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस इनसभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और यदि कोई अन्य इनका सहयोगी निकला तो उसे भी आरोपी बनाएगी, आईजी ने लूट का खुलासा करने वाली टीम को कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है।
बदमाशों द्वारा मिल रही चुनौती के बीच ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 23 दिसंबर को एक व्यापारी के ऑफिस में घुसकर हुई 14 लाख रुपये की लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने मीडिया को आरोपियों की गिरफ़्तारी की जानकारी दी।
23 दिसंबर को डबरा के व्यापारी से हथियारबंद बदमाशों ने लूटे थे 14 लाख रुपये
आईजी सक्सेना ने बताया कि डबरा के व्यापारी के साथ 23 दिसंबर को उस समय लूट हुई जब वे अपने ऑफिस में थे अचानक हथियार बंद चार नकाबपोश बदमाश ऑफिस में घुसे और हथियार की नोक पर उनके ऑफिस में मौजूद करीब 14 लाख रुपये लूट कर भाग गए, इस घटना को एसपी धर्मवीर सिंह ने चुनौती के रूप में लिया और पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया, कई टीमों का एकसाथ एक्शन
एसपी ग्वालियर ने डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा के अलावा क्राइम ब्रांच को भी इसमें शामिल किया एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा, एडिशनल एसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, सीएसपी नागेन्द्र सिकरवार, सीएसपी आयुष गुप्ता की टीमों ने जब पड़ताल शुरू की तो मालूम चला कि दो बाइक पर पांच बदमाश आये थे चार अन्दर घुसे थे और एक बाहर निगरानी कर रहा था।
रूट ट्रेस कर बदमाशों को पकड़ा, लूटी गई कुछ रकम, हथियार, बाइक जब्त
पुलिस ने बदमाशों का रूट ट्रेस करने के लिए करीब 150 सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो मालूम चला कि ये करैरा से भितरवार होते हुए डबरा आये थे और इसी रास्ते से वापस भी गए। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और पांचों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 7 लाख 75 हजार रुपये बरामद कर लिए और घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार और दोनों बाइक बरामद कर ली।
दो आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड, लूट का खुलासा करने वाली टीम को कैश रिवार्ड
आईजी ने बताया कि पांच बदमाश में से दो भोला और गुड्डू पर पूर्व में हत्या लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं, अन्य का रिकॉर्ड तलाश जा रहा है, उन्होंने कहा कि हम आरोपियों को रिमांड पर लेंगे और पूछताछ में यदि कोई इनका सहयोगी सामने आया तो उसे भी आरोपी बनायेंगे। आईजी ने कहा जिस टीम ने लूट का खुलासा किया है उसे मेरे द्वारा घोषित 30 हजार रुपये कैश रिवार्ड दिया जायेगा साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि लूट की शेष रकम बरामद करने के प्रयास जारी है।
1️⃣ बधाई ग्वालियर पुलिस
हर प्रयास में सफल हुई पुलिस, आईजी अरविंद सक्सेना ने प्रेस वार्ता कर दी डबरा लूट की जानकारी
2️⃣ पकड़े गए आरोपियों में दो का आपराधिक रिकॉर्ड
लूट के अपराधी भोला और गुड्डू को लेकर IG अरविंद सक्सेना ने दी जानकारी@IgpGwalior @GwaliorSp #Gwalior #Dabra pic.twitter.com/Su1SFwYxsh
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 28, 2024
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट