Balaghat News: यूक्रेन में फंसी बेटियों की सुरक्षा को लेकर परिजन भगवान भरोसे

Avatar
Published on -

बालाघाट, डेस्क रिपोर्ट। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है और बमबारी एवं गोलीबारी की आवाज वहां निवासरत लोगो को डरा रही है। ऐसे में मेडिकल शिक्षा के लिए गई बेटियों के वहां फंसे होने पर जिले के तीन परिवार परिवार चितिंत है। हालांकि एक परिवार से संपर्क नहीं हो सका लेकिन बेटी मुस्कान गौतम की मां और प्रगति ठाकरे के माता-पिता के पास युद्ध के इस हालत में बेटी की चिंता को लेकर दुःख बयां करने के लिए शब्द नहीं है।

Balaghat News: यूक्रेन में फंसी बेटियों की सुरक्षा को लेकर परिजन भगवान भरोसेटीवी और अखबारों से युद्ध की आ रही खबरें बेटियों से किसी तरह फोन पर हो रही बात से वहां के हालतों को जानकर परिवार अब बेटियों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि उनकी बेटियों को सकुशल मिला दे। क्योंकि उनकी यूक्रेन में फंसी बेटियों की जानकारी के बाद भी सरकार के किसी जनप्रतिनिधि, स्थानीय सांसद या फिर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उनसे संपर्क तक नहीं किया। जिससे वह किसी तरह बेटियों के सकुलश वापस लौट जाने की भगवान से मिन्नते कर रहे है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya