Indore News : कचरा मुक्त करने के बाद इंदौर बनेगा अब भिक्षुक मुक्त

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। भिक्षुओं से मुक्त करने के लिए इंदौर शहर से नगर निगम जल्द ही मुहीम चालू करने जा रहा है। फिलहाल में दो एनजीओ को फाइनल किया गया है, जिसे पुनर्वास केंद्र बनाया जायेगा। इन पुनर्वास केंद्रों में इन भिक्षुओं को ले जाया जायेगा। इसके लिए अन्य एनजीओ को भी ठेका देने की बात चल रही है। यह टीम इन भिक्षुओं के रहने, खाने -पिने और कपड़ों की व्यवस्था देखेगी।

यह भी पढ़ें – रूस और यूक्रेन का विवाद, बहुत गहरी हैं विवाद की जड़ें

दरअसल, कुछ समय से एक न्यूज़ एजेंसी लगातार भिक्षुओं से जुडी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करके इंदौर नगर निगम की छवि को धूमिल कर रही थी। इसी से परेशान होकर नगर निगम ने इन भिक्षुओं को पुनर्वास में भेजने के लिए प्लानिंग बना रही है। इंदौर में प्रमुख चौराहों, मंदिर, रीगल का पल और रेलवे स्टैंड जैसे अन्य जगहों पर कई लोग भीख मांगते हैं। जिसमे ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। इसलिए परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में नगर निगम ने पुनर्वास केंद्र बनाया हुआ है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya