बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । टीम ने वैनगंगा संभाग के उपयंत्री राजेंद्र मेश्राम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उपयंत्री मेश्राम ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में 54 हजार रिश्वत मांगा रहा था। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त द्वारा की गई है। उपयंत्री राजेन्द्र मेश्राम के पास से लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के रूप में ठेकेदार द्वार दिए गए 2-2 हजार रुपए के 27 नोट बरामद किए । लोकायुक्त द्वारा आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, वैनगंगा संभाग अंतर्गत लालबर्रा के चंद्रपुरी में चेन क्रमांक 1115 में 29 लाख रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण किया था, जिसका निर्माण पूरा हो गया है। इसमें 29 लाख खर्च हुए।इसी निर्माण की अंतिम बिल लगभग 5.50 लाख के भुगतान के ऐवज में उपयंत्री ने 54 हजार रुपए की मांग की थी। जिससे ठेकेदार शेख जलाल काम करने के बावजूद भुगतान नहीं होने और भुगतान के ऐवज में रुपए मांगने से परेशान था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को की थी।इसके बाद लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवाड़े ने टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।उपयंत्री राजेन्द्र मेश्राम के पास से लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के रूप में ठेकेदार द्वार दिए गए 2-2 हजार रुपए के 27 नोट बरामद किए । वही पुलिस टीम उपयंत्री को लेकर घर गई और वहां भी पुलिस ने जांच की। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।