MP Panchayat election: प्रभारी मंत्री ने चुनाव आयोग पर छोड़ा पंचायत चुनाव का मामला

बालाघाट, डेस्क रिपोर्ट। MP Panchayat election को लेकर सरकार और चुनाव आयोग को संविधान के नियमों का पालन करने की नसीहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पंचायत चुनाव कब होंगे, इस पर फिलहाल संशय क़ायम है। इस संदर्भ में जब प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग से सवाल किया गया तो वे इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। प्रभारी मंत्री ने सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से कोर्ट का फैसला आया है, उसके बाद से लगातार चुनाव आयोग मीटिंग कर रहा है और इसमें फैसला हो जायेगा। प्रभारी मंत्री ने इस बारे में किए गए अन्य सभी सवालों को भी अनदेखा कर दिया।

यहां भी देखें- Balaghat News : पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या।

बता दे कि प्रभारी मंत्री बालाघाट के एक दिवसीय दौरे पर थे। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने 18 दिसंबर की सुबह बालाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल में कोरोना कि तीसरी लहरा आने की संभावना को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में मुआयना किया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya