बालाघाट| मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के भानेगाव में पुराने नोट मिलने से सनसनी फैल गई। नोट गाँव के एक तालाब में मिले है जो कि एक हजार ओर पाँच सौ के बताए जा रहे है। तालाब में नोट मिलने की खबर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर किरनापुर पुलिस नोट संबंधित जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एसपी-कलेक्टर को भी इसकी सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव के बीच मे स्थित तालाब में पानी कम होने के चलते उसमें गले हुए पुराने नोट दिखाई दिए जिसको देखने के लिए गांव वालों की भीड़ गई।देखते ही देखते तालाब में लाखों रु के पुराने नोट देखने के लिए गाँव वालों का हजूम लग गया। इधर किरनापुर पुलिस ने कलेक्टर के निर्देश पर तालाब से पुराने नोटों को निकालना शुरू कर दिया है। फिलहाल तालाब में नोट किसने ओर कब डाले है ये पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है।बहरहाल किरनापुर पुलिस तालाब से नोटों को निकालना शुरू कर दी है| वहीं पुराने नोटों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं गरमा रही हैं| ।