बालाघाट में नशीले पदार्थ के साथ सिवनी के तीन आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला..

Manisha Kumari Pandey
Published on -

बालाघाट, सुनील कौर। मादक पदार्थ के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियो ( senior officers ) के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने, मुखबिर की सूचना पर कीमती मादक पदार्थ एमडी के साथ सिवनी जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी सिवनी थाने से ब्राउन शुगर मामले में फरार आरोपी है,  तो दूसरा सिवनी जिला चिकित्सालय का गार्ड है और उनका एक साथी है। जो नागपुर से एमडी ड्रग्स को बेचने बालाघाट आये थे, इससे पहले की वह ड्रग्स को वह बेच पाते, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

यह भी पढ़े… दमोह में बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम की मौत, अथक प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका

पुलिस की मानें तो आरोपी एमडी ड्रग्स को नागपुर के मोमिनपुरा से लेकर बालाघाट विक्रय करने पहुंचे थे।
गिरफ्तार किये गये आरोपी में सिवनी कोतवाली के  एसपी बंगले के पीछे बारापत्थर निवासी 25 वर्षीय राहुल पिता स्व. कन्हैयालाल बघेल, कटंगी रोड सिंहवानी मंदिर के पास निवासी 26 वर्षीय विक्रम पिता बिहारी चौरसिया और भैरोगंज महामाया वार्ड निवासी 25 वर्षीय अभिषेक पिता स्व. विनय बैस है, जिनके पास से पुलिस ने लगभग 45 हजार रूपये कीमत की 4.18 ग्राम मादक पदार्थ एमडी और डस्टन कंपनी का वाहन बरामद किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आरोपी राहुल को एक दिन की पीआर में लिया है।

यह भी पढ़े… यात्रीगणों के लिए खुशखबरी! भोपाल से दिल्ली रवाना होगी वंदे भारत एक्स्प्रेस, जाने कब से शुरू होंगी सेवाएं..

मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किये गये आरोपियों को लेकर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता (press conference ) में सीएसपी अपूर्व भलावी ने बताया कि, मुखबिर से सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर के छोटे पुल के किनारे डेंजर रोड के पास, आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने पहुंचे, सिवनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 45 हजार रूपये कीमत का मादक पदार्थ एमडी और डस्टन कंपनी का वाहन बरामद किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act ) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

बालाघाट में नशीले पदार्थ के साथ सिवनी के तीन आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला..

सीएसपी भलावी ने बताया कि, आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी मादक पदार्थ एमडी को नागपुर के मोमिनपुरा से लेकर आये थे। जिसकी तस्दीक कर मादक पदार्थ एमडी के सप्लायरों की चेन को पकड़ा जायेगा। साथ ही पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि, बालाघाट में वह यह मादक पदार्थ किसे सप्लाई करने आये थे।

बालाघाट में नशीले पदार्थ के साथ सिवनी के तीन आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला..
बालाघाट जैसे पिछड़े जिले में मादक पदार्थ गांजा का चलन तो चोरी छिपे चल रहा है, लेकिन एमडी जैसे बड़े और महंगे मादक पदार्थ को लेकर पुलिस भी अचंभित है। मादक पदार्थ एमडी के साथ सिवनी जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी, कोतवाली नगर निरीक्षक कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक प्रेदीप सर्राफ, अमित गौतम, कार्य. उपनिरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद पटले, प्रधान आरक्षक ज्ञानीराम बाहे, आरक्षक इरफान खान, राजू गौतम, गजेन्द्र माटे, शैलेष गौतम, उपेंद्र दांगी, प्रशांत बिसेन, पदमसिंह उईके एवं विनोद कुंमरे की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News