बालाघाट,सुनील कोरे। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ अवैध उत्खनन के लिए खोदे गये तालाबनुमा गढ्ढे में डूबने से तीन बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनो ही बालक आपस में दोस्त हैं इन तीन बालकों के नाम धनेश (15 वर्षीय ) पिता नारायण वरले, सूर्यम (12 वर्षीय) पिता सुखचंद मुरते एवं डेविन कावरे पिता राम कुमार कावरे है।
यह भी पढ़े…बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी, देखें तस्वीर
बता दें कि लामता क्षेत्र के मौरिया में तीन बालक सुबह 10 बजे घर से साईकिल से निकले थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी चराने आये थे। जब दोपहर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों उनकी खोज की। उनकी साईकिल एवं कपड़े तालाबनुमा गढ्ढे में मिले। जिसके बाद बालकों के माता-पिता में चिख-पुकार मच गई। शाम को तीनों बच्चों की तालाबनुमा गढ्ढे से शव बाहर निकालकर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े…नाबालिग भतीजी के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म
घटना पर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही शासन के नियमों के अनुसार राहत राशि दिलायी जायेगी। वहीं पूर्व विधायक मधु भगत ने घटना को दुःखद और दर्दनाक बताते हुए कहा कि यदि माईनिंग अधिकारी ध्यान देते तो संभवतः ऐसी घटना नहीं होती। प्रशासन का अवैध उत्खनन के बाद बने गढ्ढो को लेकर नकारात्मक रवैया सामने आया है। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन के कारण बने गढ्ढो में पानी भर गया। जिसमें आज तीन परिवारों के बच्चों की डूबने से मौत हो गई। परिवार के लोगो को भगवान शक्ति दे और कलेक्टर इस मामले में संज्ञान ले।
यह भी पढ़े…साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पकड़ी हॉलीवुड की राह, मार्वल या डीसी मूवी से कर सकते हैं एंट्री
क्षेत्र में शोक की लहर, आज होगा पीएम
ग्राम मौरिया के तीन बच्चो के मुरुम गड्ढे के पानी मे डूबने से हुई ह्रदयविदारक मौत के बाद क्षेत्रीय लालोगो मे शोक का माहौल है। बच्चे बैल चराने अपने घरों से निकले थे जब शाम को घर वापस नही हुए तो परिजन द्वारा ढंूढने पर मुरुम गड्ढे में एक मृतक का शव दिखाई दिया। जिससे बाद इसकी सूचना लामता पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला। चूंकि देरशाम होने के कारण मृतक बालक धनेश, सूर्यम और डेविन का शव, पुलिस ने लामता अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जिनके शव का एक सितंबर को पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा जायेगा।