विराट कोहली बन सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान, टीम के मुख्य कोच ने दिया बड़ा हिंट!

विराट कोहली को एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी दी जा सकती है। दरअसल, टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के एक बयान के चलते संभावना जताई जा रही है कि टीम कोहली को कप्तान बनाने के पक्ष में है।

Rishabh Namdev
Published on -

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बन सकते हैं। टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के एक बयान के बाद यह संभावना और बढ़ गई है। बता दें कि टीम के पास इस समय कोई भी बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा है जो कप्तानी संभाल सके। टीम में रजत पाटीदार और विराट कोहली को कप्तानी के लिए मुख्य दावेदार माना जा रहा है।

रजत पाटीदार ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मध्य प्रदेश को फाइनल तक पहुंचाया था, जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

क्या बोले RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर?

हालांकि, अब टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के बयान से यह संभावना बन रही है कि आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी जाएगी। दरअसल, एंडी फ्लावर ने अपने भाई ग्रांट फ्लावर के साथ बातचीत में कहा, “विराट कोहली को कप्तानी दीजिए और कमाल देखते जाइए।” उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। उन्होंने माना कि विराट ने हाल में अच्छा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन वह अब भी शानदार खिलाड़ी हैं। इस बयान के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

कौन करेगा RCB की कप्तानी?

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। टीम ने फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं, नीलामी में भुवनेश्वर कुमार और फिल साल्ट जैसे बड़े खिलाड़ी को भी टीम ने ख़रीदा है। हालांकि, टीम की ओर से अभी तक कप्तानी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी संभालते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News