ध्वजारोहण के बाद आदिवासी ताल पर थिरके प्रदेश के गृह मंत्री, देखें वीडियो

Published on -

बड़वानी। मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मानाया जा रहा है लेकिन बड़वानी जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ और ही नजारा देखने को मिला। बड़वानी में गृह मंत्री बाला बच्चन ने झंडावंदन किया। इसके बाद वह जो आदिवासी नृत्य के दौरान खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए। गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  गृहमंत्री बाला बच्चन ने आदिवासी गाने पर  नृत्य किया। गृहमंत्री बच्चन ने  तीरकमान और छाता लेकर किया पारंपरिक आदिवासी नृत्य ।

स्टेडियम में जब आदिवासी डांस चल रहा था कि वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी माला पहनाकर बीच मैदान में ले आए। जब आदिवासी संगीत बजा तो मंत्रीजी भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए, साथ ही हाथों ने तीर कमान भी थमा ली। इस उत्साह को देखकर वहां मौजूद लोग भी खूब नाचे। गौरतलब है कि आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में आदिवासी नृत्य बहुत विख्यात है और ये गृह मंत्री बाला बच्चन का गृह जिला भी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News