Betul : आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घोड़ाडोंगरी इलाके के गांव में ढोकली गांव गुरुवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामला कायम किया है।

जानकारी के मुताबिक ढोकली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला विसंती वटकर और एक पुरूष साभु की मौत हो गई। वहीं दो महिलाओं सहित तीन घायल हो गए। घायलों में तारा वटके, कैलाश वटके और सावित्री उइके शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें कैलाश और तारा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल सावित्री उइके का कहना है कि वो तारा और विसंती के साथ खेत में मक्का तोड़ने गई थी। इसी दौरान बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसमें विसंती की मौत हो गई और तारा और मैं घायल हो गई। बता दें कि तारा गर्भवती भी है। दूसरी घटना में साभु उइके और कैलाश जंगल में बकरी चराने गए थे इसी दौरान उनपर भी बिजली गिर गई। इसमें साभु की मौत हो गई व कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि ढोकली गांव दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायलों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News