Betul: गैस कटर से काटकर ATM से लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर

Published on -

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) जिले में चोरों ने बैंक एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लाखों रुपए चुरा लिए। एटीएम काटकर लाखों रुपये उड़ाने की यह घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर इलाके में घटी। जहां मुख्य मार्ग के किनारे स्थित केनरा बैंक परिसर में लगे एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए इस काम को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चलता है कि तीन मास्क धारी शातिर चोरों ने इलेक्ट्रिक कटर से एटीएम को काटकर एटीएम में रखा सारा रुपया चुराया।

यहां भी देखें- MP News : BJP ने युवा मोर्चा के इन पदाधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

तकरीबन 14 लाख रुपयों की बड़ी रकम पर हाथ साफ कर चोर फरार हो चुके थे जिसकी सूचना  सुबह वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी।

यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 5 की वेतन वृद्धि रोकी, अधिकारियों को मिले निर्देश

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात तकरीबन 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर चोरों के इस तरह बेखोफ होकर एटीम को निशाना बनाना कही न कही पुलिस गश्ती पर सवालियां निशान खड़े कर रहा है। वहीं एटीएम में गार्ड भी नहीं था।

यहां भी देखें- MP News : सरकार का बड़ा फैसला- MBBS की पढ़ाई अब हिंदी में भी, तैयारी शुरू

फिलहाल पुलिस बैंक प्रबंधन के साथ मिलकर तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News