बैतूल, वाजिद खान। बैतूल से बड़ी खबर। मोबाइल की बैटरी से खेलते समय बैटरी फटने से चौथी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र बुरी तरह घायल हो गया है। दुर्घटना गजपुर गांव की है, जहां कक्षा चौथी में पढ़ने वाला छात्र स्कूल जा रहा था। इसी दौरान मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: ओबीसी आरक्षण की सुनवाई से श्री कौरव ने खुद को किया अलग
मक्कार सिंह (घायल बच्चे का नाना)
जानकारी के मुताबिक छात्र राजा और अन्य बच्चे साथ में स्कूल जा रहे थे। रास्ते में राजा हाथ में मोबाइल की बैटरी लेकर खेल रहा था। बैटरी से खेलते वक़्त अचानक बैटरी फट गई और छात्र राजा घायल हो गया। दूसरे बच्चे इस घटना को देखकर डर गए और वह उसे छोड़कर भाग गए। घायल छात्र कुछ देर तक रास्ते में पड़ा रहा।
यह भी पढ़ें – RRR: जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म शुद्ध मनोरंजन है
बाद में ग्रामीण ने उसे देखा और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन तत्काल राजा को घटनास्थल से उठाकर लाए और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है बैटरी फटने से छात्र के पेट और पैर में ज्यादा चोट लगी है। इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों में भी चोट आई है। फिलहाल घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसकी हालत स्थिर है।