Tue, Dec 30, 2025

Betul News: समझाइश देने गए पुलिसकर्मियों की पिटाई, Video Viral 

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Betul News: समझाइश देने गए पुलिसकर्मियों की पिटाई, Video Viral 

बैतूल, वाजिद खान| मध्यप्रदेश के बैतूल से लगे भैसदेही के सियार गांव में फाल्गुन मेले का आयोजन हुआ था जबकि सामूहिक मेले पर प्रतिबंध लगा हुआ इस मेले में सामूहिक रूप से लोग जमा थे इसलिए पुलिस कर्मी वहाँ गए थे | लेकिन मेले में जमा लोगों ने चार पुलिस कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था जिसका वीडियो जमकर वाइरल हो रहा | जब इस घटना की जानकारी एसपी सीमाला प्रसाद की लगी तब अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है|

मेले में पुलिसकर्मियों की पिटाई मामले में अधिकारियों की भी गम्भीर लापरवाही सामने आई है| यह इलाका महाराष्ट्र सीमा से भी जुड़ा हुआ है| तमाम सार्वजनिक गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद सियार गांव में भीड़ एकत्रित कर फागुन मेंले का आयोजन हो रहा था| ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक कान में तेल डाले बैठे रहे|भैसदेही एस डी एम, तहसीलदार, टी आई ने सियार गांव पहुंचने की जहमत तक नही उठाई|

Read More: पुलिसकर्मियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ पर साधा निशाना

4 पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में एसपी सीमाला प्रसाद ने बताया कि कोरोना को देखते हुए एक जगह सामूहिक तौर पर भीड़ जमा होने पर प्रतिबंध लगा है फिर सियार गांव में इतनी बड़ी तादाद में लोग इक्कट्ठा होकर क्या कर रहे थे इसकी जांच की जाएगी और पुलिस कर्मियों पर जिन लोगों ने हमला किया है ऐसे अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है साथ ही वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।