चोर 8 मिनिट में उड़ा ले गए लाखों का माल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Amit Sengar
Published on -
thief

बैतूल,वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल (betul News) में इटारसी रोड पर चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, सदर बैतूल से चोर बाकायदा गाड़ी लगाकर लाखों का सामान चुरा कर ले गए, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने की कवायद में जुट गई है।

यह भी पढ़े…यूरोपीय देश में भेजे जाएंगे MP के गेहू, केंद्रीय खाद्य मंत्री की बड़ी घोषणा, किसानों को आर्थिक रूप से मिलेगा लाभ

चोर 8 मिनिट में उड़ा ले गए लाखों का माल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बीती रात शिवशक्ति इंजीनियरिंग वर्कशाप में चोर आए और लाखों का सामान चुरा ले गए, वर्कशाप के संचालक राजेश सिमैया ने बताया कि सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला, फिर पास की मेडीकल दुकान के सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि रात 3.35 पर चोर एक TUV कार बिना नंबर की लेकर आए थे और ठीक दुकान की शटर के सामने बैक कर लगाया।

यह भी पढ़े…प्रशासन का एक्शन : 12 घंटे में दुष्कर्मी गिरफ्तार, अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किये

आपको बता दें कि 8 मिनिट में करीब 900 किलोग्राम के मोटर बाइंडिंग के तार ले गए। चोरों की संख्या 4-5 रही होगी, चोर सिर्फ कीमती तार ही ले गए, इससे पता चलता है कि वो जानकार थे और पहले दुकान की रेकी कर गए होंगे, राजेश सिमैया ने चोरी गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई, इधर मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News