Betul News : स्कूल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर 2 मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Mp news

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सोनाघाटी में स्थित एक निजी स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान तीसरी मंजिल से गिरे 2 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। हादसा सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल का है।

यह है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास सोनाघाटी में स्थित सतपुडा वैली पब्लिक स्कूल में तीसरी मंजिल पर प्लास्टर का काम चल रहा था जहां पर तीन युवक बांस-बल्ली पर चढ़कर काम कर रहे थे तभी अचानक बल्ली टूटने की वजह से तीनों युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए जिसमें शेख एजाज उर्फ एज्जू पिता शेख अकरम उम्र 18 वर्ष निवासी भिलवाटेक और लतेश पिता गोविंद उइके उम्र 18 वर्ष निवासी गोंडी गोला थाना साईं खेड़ा की मौत हो गई। वहीं शेख महबूब उम्र 29 वर्ष निवासी भिलवाटेक गंभीर घायल है। घायल को बैतूल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है इधर दोनों मृतकों के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”