Demonstration of Betul Health Workers : रविवार को बैतूल में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए मांग का ज्ञापन कोतवाली पुलिस को सौंपा है। सागर के संजीवनी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिमन्यु अहिरवार पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग, डॉक्टर को सार्वजनिक पद पर न रखे जाने की भी मांग की गई है। आरोप है कि संजीवनी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सागर में पदस्थ डॉ. अभिमन्यु अहिरवार ने अपने अधीनस्थ ANM मंजू रैकवार को जाति सूचक शब्दों के साथ प्रताड़ित करते हुए अभद्र व्यवहार किया। साथ ही समस्त संविदा कर्मचारियों और प्रदेश अध्यक्ष संविदा संघ को लेकर अपशब्द कहे गए है।
पूर्व में भी प्रताड़ित कर चुके है डाक्टर
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की डॉक्टर ANM मंजू रैकवार को पूर्व में भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट से भी सामाजिक दुर्भाव का पोस्ट बार-बार किया गया है। संघ ने इस मामले में कोतवाली के प्रभारी अजय सोनी को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट