Betul में बारिश बनी मुसीबत, कहीं सड़कों पर बाढ़ तो कहीं घरों में घुटनों तक भरा पानी, देखें Video

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में भारी बारिश लोगो के लिए मुसीबत बन गई। गुरुवार के सुबह से शुरू हुई बारिश से नदी नाले उफान पर है और सड़को पर बाढ़ का नजारा है। वहीं सड़को का पानी घरों में घुटनो तक भर गया है। साथ ही एक जगह लापरवाही भी देखने को मिली जहां उफनती नदी में यात्री से भरी बस पुल पर कर रही थी। जिसका बस में बैठे यात्रियों ने वीडियो भी बनाया ।

Read also…Chhindwara: वन विभाग ने पकड़े 06 शिकारी, करेंट लगाकर करते थे वन प्राणियों का शिकार

बतादें कि बैतूल समेत जिले के कई हिस्सों में गुरुवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। भैंसदेही और मुलताई में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे पोखरनी में लेंडी नाला में बाढ़ आने से पास के कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसका एक व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया। आप भी देखिये किस तरह पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur