कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने निकाली मेरी सीडीआर

Avatar
Published on -

बैतूल, वाजिद खान।  बैतूल में कांग्रेस विधायक निलय डागा ने बड़ा खुलासा किया है कि बैतूल में पेगासस कांड हुआ और 52 लोगों की पुलिस ने सीडीआर निकाली है । विधायक का यह भी आरोप है कि की पुलिस ने उन्हें चोर बताते हुए उनकी भी सीडीआर निकाली है। बैतूल एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने विधायक के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने किसी भी जनप्रतिनिधि की सीडीआर नहीं निकाली है और ना ही विधायक निलय डागा की सीडीआर निकाली।

यह भी पढ़े…बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव, आयोग ने बुलाई आपत्तियां

बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बैतूल में भी पेगासस कांड हुआ है। गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बैतूल पुलिस ने अवैध तरीके से जिले के 52 जनप्रतिनिधियों , व्यापारियों और पत्रकारों की सीडीआर निकलवाई है।विधायक डागा ने कहा कि बगैर एफआईआर हुए किसी की भी सीडीआर नहीं निकाली जा सकती है। ऐसे में पुलिस ने सभी को कहीं ना कहीं किसी ना किसी मामले का आरोपी बताकर सीडीआर निकलवाई है। इसमें उनका भी नाम शामिल हैं और सांसद डीडी उइके का भी नाम है । निलय डागा ने सवाल खड़ा किया कि पुलिस ने आखिर इनकी सीडीआर क्यों निकलवाई है । क्या पुलिस ब्लैकमेल करना चाहती है या डराना चाहती है । डागा ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने डीजीपी को शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में मांग की है कि इस बात की जांच की जाएं कि किसके आदेश पर यह सीडीआर निकलवाई गई है और उक्त अधिकारी को टर्मिनेट किया जाए। वे इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठेंगे, विधानसभा में उठाएंगे और फिर भी कुछ नहीं होता है तो कोर्ट में भी जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur